Karnataka के मंदिरों में खत्म होगी 'Salaam Aarti' की परंपरा I Tipu Sultan I Mandir | Muslim Prayer

2022-12-11 2

कर्नाटक में मुजराई मंत्री शशिकला जोले ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने 18वीं शताब्दी के शासक टीपू सुल्तान के समय के मंदिरों में जारी सलाम आरती, सलाम मंगल आरती’ और ‘दीवतिगे सलाम’ जैसे रीति-रिवाजों का नाम बदलकर इन्हें स्थानीय नाम देने का फैसला किया है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि इन रीति-रिवाजों को बंद नहीं किया जाएगा। जोले ने कहा कि यह फैसला किया गया है कि दीवतिगे सलाम का नाम बदलकर दीवतिगे नमस्कार, सलाम आरती का नाम बदलकर आरती नमस्कार किया जाएगा।

#Karnataka #TipuSultan #Aarti #Mandir #HWNews #BasavarajBommai #BJP #History #Ban

Free Traffic Exchange